बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: डीएलएड उत्तीर्ण छात्रों के आमरण अनशन में पहुंचे पप्पू यादव - एनसीटीई

डीएलएड उतीर्ण छात्र 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. छात्रों का यह आंदोलन अब राजनीतिक होते जा रहा है. मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव भी धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों से इस लड़ाई में साथ देने का वादा किया.

डीएलएड उतीर्ण छात्रों के आमरण अनशन में पहुंचे पप्पू यादव

By

Published : Oct 29, 2019, 2:51 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 3:43 PM IST

पटना: राजधानी के गर्दनीबाग धरना स्थल पर डीएलएड उतीर्ण छात्र 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस दौरान कई नेता वहां पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव भी धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों से इस लड़ाई में साथ देने का वादा किया.

'सरकार ने छात्रों के साथ गलत किया'
पप्पू यादव ने इसके साथ ही सभी जगह पर हर तरह से मदद की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन लोगों के साथ गलत किया. पप्पू यादव ने कहा कि जब तक इन लोगों को न्याय नहीं मिलेगी तब तक उनकी इस लड़ाई में वे साथ रहेंगे. कल रात को छात्रों की तबीयत भी खराब होने की वजह से उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

डीएलएड उतीर्ण छात्रों के आमरण अनशन में पहुंचे पप्पू यादव

पहुंच चुके हैं कई नेता
छात्रों की मांग है कि वर्तमान में चल रहे शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में इन्हें मौका दिया जाए. बिहार सरकार लगातार उनकी मांग को नकार रही है क्योंकि एनसीटीई ने इन्हें ट्रेंड टीचर नहीं माना है. छात्रों का यह आंदोलन अब राजनीतिक होते जा रहा है. इससे पहले यहां उपेंद्र कुशवाहा और आरजेडी नेता भी पहुंच चुके हैं.

अनशन पर बैठे छात्र
Last Updated : Oct 29, 2019, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details