पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पप्पू यादव ने बताया कि तीसरे चरण में भीम आर्मी के 23 और एसडीपीआई के 15 उम्मीदवार होंगे. वहीं उन्होंने पीडीए गठबंधन के 11 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द मामले पर कहा कि चुनाव आयोग की एक सोची समझी साजिश है. वहीं तेजस्वी ने चिराग पासवान को उनके गठबंधन में आमंत्रण देने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव चिराग पासवान के साथ राजनीतिक मजाक कर रहे हैं.
पटना: पप्पू यादव ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, 11 उम्मीदवारों के नामांकन हुए रद्द
पप्पू यादव ने आज तीसरे चरण के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा है कि पीडीए को प्रदेश के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. इस दौरान तेजस्वी चिराग को गठबंधन का ऑफर को लेकर बयान दिया.
उम्मीदवारों की सूची जारी
पप्पू यादव ने आज तीसरे चरण के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा है कि पीडीए को प्रदेश के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. बिहार नोनिया संघ समाज की ओर से भी पीडीए को समर्थन देने की बातें कही गई. इस दौरान पप्पू यादव ने बताया है कि उन्होंने सीट बंटवारा के दौरान सभी वर्ग और सभी समाज को ध्यान में रखते हुए कैंडीडेट्स को टिकट दिए हैं. वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव ने उनके उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के मामले का आरोप चुनाव आयोग के सर पर लगाया है. पप्पू यादव ने कहा है चुनाव आयोग की साजिश के कारण उनके उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.
तेजस्वी कर रहे हैं चिराग के साथ राजनीतिक मजाक
वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान को राजद की ओर से मिले नवोदय के सवाल पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि अब चुनाव नजदीक हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन भी फाइनल हो गए हैं और अब तेजस्वी चिराग को गठबंधन का ऑफर कर रहे हैं. तेजस्वी यादव कहीं ना कहीं चिराग पासवान के साथ राजनीतिक मजाक कर रहे हैं आखिरकार अंत समय में गठबंधन में चिराग को शामिल करने से राजद को क्या फायदा मिलेगा यह राजद ही जानती हैं.