पटना: जिले के मसौढ़ी पहुंचे जाप संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे पर उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जुल्म की सारी हदें पार कर दी है. इसी को लेकर आगामी 18 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-बजट का आकार बढ़ाना बिहार सरकार के लिए बड़ी चुनौती
'पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से जारी किसान आंदोलन अब और भी उग्र होता जा रहा है. केंद्र के 3 नए कृषि कानून को लेकर गतिरोध अभी भी बरकरार है. कानून को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं. इसके विरोध में 18 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम किया जाएगा.' -पप्पू यादव, जाप संरक्षक.