पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जन अधिकार पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
दलित होगा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार
पार्टी की विभिन्न इकाइयों की तीन दिवसीय मैराथन बैठक के बाद पप्पू यादव ने कहा कि सामाजिक और राजनैतिक न्याय को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से जन अधिकार पार्टी ने बिहार का मुख्यमंत्री दलित और अतिपिछड़ा को बनाने का संकल्प लिया है.
31 दिसंबर तक विशेष सदस्यता अभियान
पप्पू यादव ने कहा, 'अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 100 विधानसभा सीटों को चिन्हित कर लिया है, जहां पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.' उन्होंने बताया, 'प्रत्येक विधानसभा में न्यूनतम 20 हजार लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य भी रखा गया है. प्राथमिक सदस्यता के लिए पार्टी की ओर से 31 दिसंबर तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.'