बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में आंदोलन करेगी जाप, बुलाएगी 'किसान संसद': पप्पू यादव - कोरोना टीकाकरण

कृषि कानूनों के विरोध में जन अधिकार पार्टी 'किसान संसद' बुलाएगी. पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि किसान संसद में सभी पार्टियों के विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया जाएगा. जल्द इसकी तारीख की घोषणा होगी.

patna
किसानों के समर्थन में आंदोलन करेगा जाप

By

Published : Jan 13, 2021, 7:38 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 8:40 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित जन अधिकार पार्टी के कार्यालय में मंगलवार को पार्टी की युवा कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई. पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि किसान संसद में सभी पार्टियों के विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया जाएगा. जल्द इसकी तारीख की घोषणा होगी.

कृषि कानूनों के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन
पप्पू यादव ने कहा कि जाप कृषि कानूनों के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन भी करेगी. मार्च महीने में पटना में देश भर से किसान नेताओं और राजनेताओं को बुलाकर इस बिल के खिलाफ रैली का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि बिहार में एमएसपी को कृषि कानून के दायरे में लाया जाए. इसमें सब्जियों और दलहन को भी जोड़ा जाए.

JAP सुप्रीमो पप्पू यादव ने किया एलान

''हमारा सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि तत्काल प्रभाव से इस कानून को रदद् किया जाए. साथ ही किसानों को संसद भवन के सामने या रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए. अभी तक 63 किसानों की मौत हो चुकी है. किसानों का अब सरकार पर भरोसा नहीं हैं. जब तक कानून वापस नहीं होगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा''- पप्पू यादव, जाप संरक्षक

कोरोना टीकाकरण पर भाजपा कर रही राजनीति
जाप सुप्रीमो ने कहा कि कोरोना टीकाकरण पर बीजेपी राजनीति कर रही है. कोरोना काल में देश भर में अराजकता पैदा करने वाले आज टीकाकरण का श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं. सरकार को टीकाकरण की शुरुआत समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति से करनी चाहिए. साथ ही सभी लोगों के लिए इसकी व्यवस्था कम समय में करनी चाहिए.

Last Updated : Jan 13, 2021, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details