पटना: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस घटना पर सियासत भी तेज हो गई है. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने बच्चों की मौत का ठीकरा केंद्र और राज्य सरकार पर फोड़ा है.
स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
पप्पू यादव ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पर खर्च करने के लिए 9500 करोड़ दिया गया था. लेकिन, सरकार पूरा पैसा भी खर्च नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ना तो नर्स है और ना ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयां हैं. इसलिए इसकी जवाबदेही लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
बच्चों की मौत पर पप्पू यादव ने दी सरकार को चेतावनी पप्पू यादव का PM पर निशाना
पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यहां चुनाव नहीं है, इसीलिए उनका यहां ध्यान नहीं है. झारखंड में चुनाव होने हैं, इसलिए उनका पूरा ध्यान वहां है. पीएम क्रिकेटरों के चोट को लेकर ट्वीट करते हैं, लेकिन बिहार में बच्चों की मौत पर चुप्पी साधे हुए हैं.
सराकर को दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी कुपोषण के खिलाफ सोमवार को वैशाली से अभियान की शुरुआत करेगी. सरकार को चेतावनी देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर 25 तारीख तक मौत का सिलसिला नहीं थमा तो मैं और मेरी पार्टी के लोग 25 से ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.