पटना: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले पर दुख जताया है. वहीं जाप संरक्षक पप्पू यादव ने नक्सली हमले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने की हमले की निंदा
मदन मोहन झा ने कहा है कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और उसमें शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि मारे गए जवान के परिवार को भगवान दुख सहने की क्षमता दें और शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करें. मदन मोहन ने कहा कि इस घटना पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और ना ही हम इस पर कोई राजनीतिक बयान दे सकते हैं.
PM मोदी पर निशाना
वहीं पीएम मोदी पर खुलेआम जय श्री राम के नारे लगाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री अब खुलेआम अपने चुनाव प्रचार में जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. निश्चित तौर पर ऐसा लग रहा है कि उनकी सत्ता खिसक रही है. उन्होंने कहा कि इस बार राम का नाम भी काम नहीं आएगा.
मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस पप्पू यादव ने क्या कहा
वहीं जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा है कि प्रत्येक दिन कोई न कोई आतंकी या नक्सली घटना हो रही है. लेकिन सरकार क्या कर रही है यह सब लोग जान रहे हैं. उन्होंने कहा कि कभी राष्ट्रवाद के नाम पर कभी भारत-पाकिस्तान के नाम पर कभी वंदे मातरम के नाम पर यह बड़े नेता लोगों को बरगलाने में लगे हैं.
'राष्ट्रवाद सिखा रहे एनडीए वाले'
पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव का 3 फेज बीत गया है इसके बावजूद भी एनडीए के बड़े नेता लोगों को राष्ट्रवाद सिखाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए को लगने लगा है कि वह चुनाव हार रहे हैं. इसलिए नए नारे लगा रहे हैं.