पटना: मनेर विधानसभा में तीन नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. पार्टी के उम्मीदवार चौधरी ब्रह्म प्रकाश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मनेर के गांधी मैदान पहुंचे. और जाप उम्मीदवार को जीताने की जनता से अपील की. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे.
...या तो मैं जिंदा रहूंगा या तो जिसने हमारी बेटी को छेड़ा वो जिंदा रहेगा: पप्पू यादव - बिहार महासमर
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर को है. पार्टियां चुनाव प्रचार करने में जुटीं हैं. जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना के मनेर में पार्टी प्रत्याशी चौधरी ब्रह्म प्रकाश के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. और नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर तीखे हमले किये.
''अगर बिहार में हमारी सरकार आई तो 3 साल के अंदर ही बिहार राज्य को एशिया का नंबर वन राज्य बना देंगे. या तो मैं जिंदा रहूंगा या तो जिसने हमारी बेटी को छेड़ा वो जिंदा रहेगा. कम बजट यानी 50 लाख तक के बजट वाले ठेकेदारी उन स्नातक बेरोजगारों को देंगे, जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख से कम है. जिन सरकारी कामों में सरकारी शिक्षकों को लगाया जाता है, हम वहां उनके स्थान पर बेरोजगार युवाओं को लगायेंगे.आप लोगों ने बिहार के लिए नीतीश कुमार और लालू यादव को मौका दिया. मुझे सिर्फ तीन साल का मौका देकर देखें.'' - पप्पू यादव
मनेर विधानसभा सीट का इतिहास
पटना जिले की मनेर विधानसभा सीट पर वर्तमान में आरजेडी का कब्जा है और माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में RJD इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगा सकती है. 2015 के विधानसभा चुनाव में RJD के भाई बीरेंद्र तीसरी बार यहां से जीते थे. उन्होंने BJP के श्रीकांत निराला को हराया था. भाई बीरेंद्र पहली बार 2000 में समता पार्टी के टिकट पर और दूसरी बार 2010 में RJD के टिकट से यहां से जीते थे. जबकि, श्रीकांत निराला यहां से 4 बार विधायक रह चुके हैं.