बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pappu Yadav ने वन विभाग के तीन अधिकारियों पर लगाया 10 करोड़ के गबन का आरोप, सरकार से कार्रवाई की मांग - JAP Supremo Pappu Yadav

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वन विभाग के तीन अधिकारियों पर 10 करोड़ से ज्यादा के गबन का आरोप लगाया. उन्होंने यह आरोप आरटीआई की रिपोर्ट के हवाले से लगाया है. साथ ही सरकार से इन पर कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 6:07 PM IST

पप्पू यादव का तीन वन अधिकारियों पर घोटाले का आरोप

पटना: बिहार की राजधानी पटना में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार को पार्टी दफ्तर में प्रेस वार्ता कर आरटीआई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए वन विभाग के तीन अधिकारियों पर 10 करोड़ से ज्यादा के गबन का आरोप लगाया. उन्होंने आरटीआई रिपोर्ट दिखाते हुए सरकार से कार्रवाई करने की मांग की.उन्होंने कहा कि गया वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, गया वन संरक्षक चंद्रशेखर और गया के एडिशनल चीफ इंटेरोगेटिव ऑफिसर, फॉरेस्ट पीके गुप्ता की मिलीभगत से घोटाला हुआ है और जांच में रिपोर्ट प्रतिवेदन भी आ गया है.

ये भी पढ़ें: Action Against Fake Doctors : 'बिहार में बंद हो फर्जी डॉक्टर और फर्जी नर्सिंग होम', पप्पू की तेजस्वी से मांग

गबन के बावजूद पदोन्नति देने का लगाया आरोप: पप्पू यादव ने कहा कि 12 दिसंबर 2019 को ₹21,70,43,717 का टेंडर जारी हुआ. इसमें पानी टैंक का निर्माण करना था. जांच रिपोर्ट में ₹10 करोड़ के गबन का मामला सामने आया था. पप्पू यादव ने कहा कि इतने बड़े घोटाले के बावजूद तीनों अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि सभी अधिकारियों की पदोन्नति कर दी गई. अभिषेक कुमार को तिरहुत प्रमंडल का डीएफओ बना दिया गया. हाल ही में अभिषेक कुमार को बर्खास्त करने के बजाय उन्हें हॉर्टिकल्चर का निदेशक बना दिया गया. वहीं एक और आरोपी एस चंद्रशेखर को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में मेंबर सेक्रेटरी के पद पर तैनात कर दिया गया और पीके गुप्ता वाइल्डलाइफ का सीसीए बना दिए गया.

"गया वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, गया वन संरक्षक चंद्रशेखर और गया के एडिशनल चीफ इंटेरोगेटिव ऑफिसर, फॉरेस्ट पीके गुप्ता की मिलीभगत से घोटाला हुआ है और जांच में रिपोर्ट प्रतिवेदन भी आ गया है. जांच रिपोर्ट में ₹10 करोड़ के गबन का मामला सामने आया था. पप्पू यादव ने कहा कि इतने बड़े घोटाले के बावजूद तीनों अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि सभी अधिकारियों की पदोन्नति कर दी गई" -पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

पप्पू यादव ने की कार्रवाई की मांग:पप्पू यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पूरे मामले को लेकर साक्ष्य के आधार पर पत्र लिखेंगे और तीनों दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. साथ ही साथ मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र की कॉपी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भी भेजेंगे. इतने बड़े घोटाले के बावजूद यह तीनों अधिकारी बड़े पदों पर तैनात हैं जबकि इन सभी पर आर्थिक अपराध के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जरूरत है और इसकी वह मांग करते हैं.

मोदी सरकार के नौ साल पर हमला: पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं लेकिन इनकी उपलब्धि बेरोजगारी, नफरत और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गाली देना ही रहा है. उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन पर हो रहे विवाद पर कहा कि राष्ट्रपति देश में संविधान के मुताबिक सर्वोच्च पद है इसलिए वह सर्वोच्च न्यायालय से इसमें हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगे. राष्ट्रपति के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन ना होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे और यह मोदी सरकार का आदिवासी विरोधी चेहरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details