पटना:राजधानी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का 54वां जन्मदिन मनाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के आदित्य कम्युनिटी हॉल में जन्मदिन मनाया. इस दौरान पप्पू यादव का जन्मदिन मना रहे जन अधिकार पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
पटना में मनाया गया पप्पू यादव का 54वां जन्मदिन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - पटना में पप्पू यादव जन्मदिन
पटना में पप्पू यादव का 54वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
"गरीबों के मसीहा पप्पू यादव का जन्मदिन आज गरीबों के बीच मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गरीब दलित बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच कंबल बांटकर उनके जन्मदिवस को पार्टी कार्यकर्ता और नेता सेलिब्रेट कर रहे हैं"- पप्पू यादव, जिला अध्यक्ष, जाप
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इस दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद और जन अधिकार पार्टी के पटना जिला अध्यक्ष पप्पू ने केक काटकर पप्पू यादव के तस्वीर को केक खिलाया. हालांकि इस दौरान जन्मदिन पार्टी में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई.