बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टैंकर से गैस रिसने से गांव में फैली दहशत, दिखा बर्फबारी जैसा नजारा - विक्रम

टैंकर से सफेद रंग की गैस निकल कर जमीन पर फैल रही थी, जिससे पहली नजर में बर्फबारी जैसा सीन दिख रहा था. टैंकर से निकल रही गैस कार्बन डाईऑक्साइड थी, जिसके चलते किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

gas leakage from tanker patna
टैंकर से गैस रिसाव

By

Published : Dec 3, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 8:09 PM IST

पटना:जिले के विक्रम में गोरखरी गांव के पास गुरुवार को टैंकर से गैस रिसने लगी. गैस रिसाव की खबर फैलते ही गांव में दहशत फैल गई. टैंकर से सफेद रंग की गैस निकल कर जमीन पर फैल रही थी, जिससे पहली नजर में बर्फबारी जैसा सीन दिख रहा था. टैंकर से निकल रही गैस कार्बन डाईऑक्साइड थी, जिसके चलते किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

जानकारी के मुताबिक, विक्रम के गोरखरी गांव के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा था. इस बीच एक टैंकर लॉरी से करीब 16 हजार लीटर ड्राई आइस लोड करके बिहटा ले जाया जा रहा था. तभी डायवर्सन पर गाड़ी फंस गई, जिसके बाद जेसीबी की मदद से गाड़ी को निकाला जा रहा था. इस दौरान टैंकर क्षतिग्रस्त हो गई और गैस लीक होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गैस लीक होते ही बर्फबारी जैसा नजारा दिखने लगा. चारों ओर बर्फ के गोले नजर आ रहे थे.

टैंकर में कार्बन डाईऑक्साइड गैस था.

मौके पर पुलिस की टीम पहुंचने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और स्थिति पर काबू पाया गया. चालक रामचंद्र ने बताया कि टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड लेकर बिहटा की लोहा फैक्ट्री में जा रहा था. इस दौरान रास्ता भटक गया और बिक्रम पहुंच गया.

दम घोंटू है कार्बन डाई ऑक्साइड

यहां आपको बता दें कि, यह गैस जहरीली तो नहीं होती लेकिन हवा से काफी भारी होती है और इसके प्रभाव में अधिक देर तक रहने वाले का दम घुट सकता है. उसकी जान भी जा सकती है. कार्बन डाई ऑक्साइड हवा से भारी होने के कारण काफी तेजी से फैलती है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details