पटना:पंडारक प्रखण्ड के ग्वाशा शेखपुरा गांव निवासी किसान की पुत्री ने मैट्रिक परीक्षा में जिले में 456 अंक के साथ टॉप फाइव में जगह बनाकर इलाके का नाम रौशन किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद रुक्सार के परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. उसके घर जाकर बधाई देने वालों का तांता लगा है. वहीं, पिता तनवीर असलम और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी.
इंजीनियर बनना चाहती हैं रुक्सार
रुक्सार इस सफलता का श्रेय स्कूल से शिक्षकों के अलावा अपने चचेरे भाई और ताज क्लासेस के प्रोपराइटर ताज असलम को देती हैं. रुक्सार का कहना है कि वह आगे प्लस टू की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती हैं. रुक्सार का कहना है कि उसके पिता किसान हैं. फिर भी घरवालों ने पढ़ाई-लिखाई में कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी. हमेशा उनका प्यार मिलता रहा. इस कारण वह मन लगाकर पढ़ती रही.