पटना: बिहार की राजधानी पटना में पंचायत उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. यहां आगामी 26 दिसंबर को चुनाव होना है, वहीं मतगणना 28 दिसंबर को की जाएगी. बता दें कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 30 वार्डों में ग्राम कचहरी पंच पर चुनाव होना है.
मसौढ़ी अनुमंडल में धारा 144 लागू: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के आदेश अनुसार पूरे मसौढ़ी अनुमंडल के अंतर्गत पंचायत उप निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसमें मसौढ़ी प्रखंड में कुल तीन जगहों पर चुनाव होना है, जिसमें मसौढी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में वार्ड नंबर 11, वार्ड नंबर 12 में ग्राम कचहरी पंच पद पर चुनाव होना है, जबकि नदौल पंचायत के वार्ड नंबर 4 में चुनाव होना है.
इन वार्डों में होगा चुनाव: वहीं धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत में वार्ड नंबर 4, 5 ,11, 12, 13 ,14, 15, 16, वार्ड में ग्राम कचहरी पंच का चुनाव होना है. धनरूआ प्रखंड के गोविंदपुर बौरही पंचायत मे वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 ,5, 6 ,7, 8, 9 ,10, 11, 12, 13, 14 ,15, 16 वार्ड में ग्राम कचहरी पंच पद पर चुनाव होना है. कुल मिलाकर पूरे अनुमंडल में 30 पद रिक्त रह गए थे, जिस पर आगामी 26 दिसंबर को चुनाव होना है. इसके बाद 28 को मतगणना होंगी. मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि तक धारा 144 लागू किया गया हैं.
"मसौढ़ी प्रखंड के अंतर्गत भैसवां और नदौल पंचायत में कुल तीन वार्डों में जबकि धनरूआ के छाती और गोविंदपुर बौरही में कुल मिलाकर 24 वार्ड में चुनाव होना है. जबकि पुनपुन प्रखंड के बाराम लखनपार और अकौना में कुल तीन वार्डों में चुनाव होना है. कुल मिलाकर पूरे अनुमंडल में 30 वार्डों में ग्राम कचहरी पंच पद पर चुनाव होना है. मतदान केंद्र के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. नॉमिनेशन शुरू हो चुका है." - प्रिती कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी.
इसे भी पढ़े- बिहार पंचायत उपचुनाव में चार जिलों के कई पदों को किया गया रद्द, राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला