पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही सबकी नज़रे 2021 में होनेवाले पंचायत चुनावों पर टीकी हैं. लेकिन इसमें लगातार देरी हो रही है. पेंच राज्य चुनाव आयोग और केन्द्रीय चुनाव आयोग के बीच फंसा हुआ है. इसी बीच बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य में पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि राज्य में पंचायत के चुनाव हो. उन्होंने कहा कि हमने पूरी व्यवस्था भी कर रखी है. ऐसे में निर्वाचन आयोग को यह फैसला करना है कि चुनाव कब कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:बिहार में 5000 से ज्यादा सहायक कार्यपालकों की होगी बहाली: मंत्री सम्राट चौधरी
'चुनाव में नहीं होनी चाहिए देरी'
दरअसल, बिहार में मुखिया सहित त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव का मामला राज्य निर्वाचन आयोगऔर केंद्रीय निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर अटका हुआ है. वहीं बिहार के मंत्री ने इस बारे में कहा कि जब चुनाव आयोग तय कर देगा तो हम चुनाव कराएंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना में एक मिनट की भी देरी नहीं होनी चाहिए. जिस तरह लोकसभा का चुनाव और विधानसभा का चुनाव होता है उसी तरह पंचायतों का भी चुनाव होना चाहिए.