पटनाःबिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) पर भाजपा के द्वारा सवाल उठानेपर पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम (Panchayati Raj Minister Murari Gautam) ने जमकर निशाना साधा. मुरारी गौतम ने नशा मुक्ति दिवस पर कहा की भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के साथ में थी उस समय उन्हें बिहार में शराबबंदी ठीक लग रहा था लेकिन अब ठीक नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के लिए शराबबंदी बहुत जरूरी है. जिस तरह से मुख्यमंत्री लगातार अभियान चला रखे है. कहीं न कहीं उससे समाज का कल्याण हो रहा है.
यह भी पढ़ेंःपशुपति पारस ने शराबंदी पर उठाए सवाल, कहा- 'बिहार में एक जान की कीमत 5₹..'
समाज का माहौल बहुत अच्छाः गौतम ने कहा कि महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जो शराबबंदी किया था. उससे समाज का माहौल बहुत अच्छा हुआ है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यही है कि अभी भी प्रदेश की महिलाएं चाहती है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी रहे. कहीं न कहीं जो समाज का माहौल अभी बना हुआ है, उसी तरह का माहौल रहे. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वह एकजुट होकर शराबबंदी को सफल बनाएं.
शपथ को निभाए जनप्रतिनिधिः पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि, पंचों सरपंचों, वार्ड सदस्य जो पूर्ण शराबबंदी की शपथ ली थी, उसे निभाने का भी काम करें. उनके गांव या पंचायत में अगर कोई शराब का धंधा करता है तो निश्चित तौर पर उसकी सूचना विभाग को टोल फ्री नंबर पर दें. जिससे कि विभागीय अधिकारी उन पर कार्रवाई कर सकें. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पंचायत प्रतिनिधि हमें पूर्ण शराबबंदी को पूरी तरह से सफल करने में हमारा सहयोग करेंगे.
"सभी की सहमति से शराबबंदी हुई है. इसका असर भी दिख रहा है. गांव समाज में इसका खासा असर पकड़ा है. वहीं जो लोग शराब के धंधे कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है."-मुरारी गौतम, मंत्री, पंचायती राज