मुरारी गौतम, पंचायती राज मंत्री पटनाःभारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर बिहार में कांग्रेस 5 जनवरी से यात्रा शुरू कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (National President Mallikarjun Kharge) इस यात्रा की शुरुआत बांका से करेंगे, इसको लेकर कांग्रेस कोटे के मंत्री मुरारी गौतम (Minister Murari Gautam on Bharat Jodo Yatra) ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि बिहार में भारत जोड़ो यात्रा जो शुरू हो रही है इससे काफी कुछ पार्टी को मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोटर जो कांग्रेस से अलग हो गए थे इस यात्रा से उनको जोड़ने में कांग्रेस सफल होगी.
ये भी पढ़ेंःबांका से बोधगया तक निकलेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, प्रमंडलीय.. जिला पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी
कांग्रेस की तरफ लौटेंगे वोटर :मंत्री मुरारी गौतम ने कहा कि वह वोटर दोबारा कांग्रेस की तरफ लौटेंगे ऐसी हम लोगों को आशा है. भारतीय जनता पार्टी हमेशा गलत बयानबाजी करती है, जबकि सच्चाई यही है कि राहुल गांधी की जो भारत जोड़ो यात्रा चली है उसमें लाखों की संख्या में लोग साथ भी चले हैं और समर्थन भी देने का काम किए हैं. भाजपा के लोग भारत जोड़ो यात्रा से बेचैनी में आ गए हैं और इसीलिए तरहृ-तरह का बयान देते हैं.
"बीजेपी वाले कभी कहते हैं कि कोरोना आ गया है, ऐसी स्थिति में यात्रा नहीं करनी चाहिए, कभी कुछ से कुछ कह के राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की कोशिश हो रही है, लेकिन राहुल गांधी इन सब बातों से डरने वाले नहीं हैं. उनकी यात्रा चल रही है और बिहार में भी भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी से शुरू होगी. बांका से शुरू होकर यात्रा तक गया तक जाएगी और हमें उम्मीद है कि बिहार में जो भारत यात्रा होगी उसमें भी जनसमर्थन देखने को मिलेगा"- मुरारी गौतम, पंचायती राज मंत्री
नरेंद्र मोदी ने नहीं पूरा किया वादाः मुरारी गौतम ने ये भी कहा कि भाजपा के लोग हमेशा बड़बोलापन दिखाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वायदे किए थे रोजगार देने का उसे अभी तक नहीं पूरा किया गया है. बिहार में महागठबंधन की सरकार है लगातार युवाओं को नौकरियां दी जा रही है. सभी विभाग में बहाली के लिए आवेदन भी मांगा जा रहा है. हमें उम्मीद है कि हम लोगों ने जो वायदा किया था उसे हम लोग पूरा करेंगे.
महागठबंधन के नेताओं से यात्रा में शामिल होने का आग्रह : वहीं, उनसे जब पूछा गया कि बिहार में जो भारत जोड़ो यात्रा है, उसमें क्या नीतीश कुमार शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से जरूर उन्हें कहा जाएगा कि वह कहीं न कहीं हमारी जो यात्रा है उसमें शामिल हों. अब देखना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस यात्रा में शामिल होते हैं या नहीं. फिलहाल महागठबंधन के घटक दल के जितने भी नेता हैं, सबको हम लोग आग्रह करेंगे कि वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा है में शामिल होकर उसे सफल बनाने का काम करें.