पटना : राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड मुख्यालय (Bihta Block Office) में सरकारी कर्मचारी रंगरलियां मना रहा था. मौके पर शबाब, शराब और चखने का पूरा इंतजाम था. लेकिन तभी खलल पड़ गया. सरकारी कार्यालय को रंगीन मिजाज कर्मचारी ने अय्याशी का अड्डा (Illegal relations in government quarter) बना दिया. जनता विधवा पेंशन और दूसरे कामों के लिए चक्कर काटते काटते पस्त है और साहब कुंडी मारकर मौज करने में मस्त हैं. जब जनता ने अय्याश कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा तब भी बेशर्मी ऐसी की शर्म भी इनकी बेशर्मी देखकर शर्मा जाए. पूरा मामला बिहटा प्रखंड के सरकारी क्वार्टर का है. बताया जा रहा है कि पूरे मामले का मास्टरमाइंड कटेश्वर पंचायत का पंचायत सचिव है. नाम भीम कुमार बताया जा रहा है. ये ग्राम सेवक के रूप में भी कटेश्वर पंचायत में तैनात है.
ये भी पढ़ें-पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू
जैसे ही एक शख्स वीडियो बनाते हुए कमरे में घुसता है बेड पर संदिग्ध हालत में एक महिला बैठी रहती है. शख्स तीन चार लोगों की मौजूदगी में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है. इस दौरान भीम कुमार भी कमरे में दाखिल होता है और व्यक्ति को मोबाइल रिकॉर्डिंग बंद करने को कहता है. युवक आरोप लगाता है कि वो कई दिनों से वृद्धा पेंशन के फॉर्म पर साइन करवाने के लिए दौड़ लगा रहा है लेकिन कर्मचारी मौज मस्ती में डूबे हुए हैं. एक जगह आरोपी भीम कुमार रिकॉर्ड कर रहे युवक की मोबाइल भी झपटने की भी नाकाम कोशिश करता है.
'वीडियो में अश्लील काम करते दिख रहे भीम कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत विभाग को भेजी गई है. जल्द ही उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उनको कमरा भी खाली करने का निर्देश दिया गया है. शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने पर भी मामला दर्ज करवाया जाएगा'- विशाल आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहटा