पटनाःबिहार के मसौढ़ी में बारिशनहीं होने से किसान (farmer upset in Masaurhi) इन दिनों हताश है. सावन के महीने में जून जैसी गर्मी से हर तबका जूझ रहा है. तो वहीं किसान अपने खेतों में पटवन कर कर के परेशान है. धान सूखने लगे हैं और खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं. ऐसे में मसौढ़ी को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों (Panchayat representatives protest in Patna) प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंःकैसे होगी रोपनी? लगातार बारिश से धान का बिचड़ा खराब, अन्नदाता परेशान
बिजली बिल माफ करने की भी मांगःपटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जून जैसे गर्मी से हर तबका परेशान है. किसान खेतों में धान रोपनी कर पटवन करके परेशान हैं. मसौढ़ी में अब तक 25% ही धान रोपनी हो पाई है. 17 पंचायतों में 15 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी होती है, लेकिन इस बार अभी तक मात्र 25% ही धान रोपनी हो पाई है. ऐसे में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से मसौढ़ी अनुमंडल को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. वहीं बिजली बिल माफ करने की भी मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःमसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंचायत समितियों ने मनरेगा कार्यालय पर किया प्रदर्शन, काम-काज किया ठप्प
सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांगःदरअसल बारिश नहीं होने से किसान इन दिनों बिजली खर्च करके पटवन कर रहे हैं. दिन रात लगातार बिजली जलने से वो बहुत परेशान हो चुके हैं, यही वजह है पंचायत प्रतिनिधी किसानों के बिजली बिल माफ करने की भी सरकार से मांग कर रहे हैं. मसौढ़ी जगह-जगह पर लोगों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है, ताकि क्षेत्र को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए.