बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: ग्राम पंचायतों में अधिकारियों ने की महिलाओं के साथ बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा - पंचायत स्तर पर बैठक

मातृत्व स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के मद्देनजर मसौढ़ी प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाए जा रहे योजनाओं को लेकर गांव-गांव तक जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया गया.

पटना
पटना

By

Published : Feb 28, 2021, 5:01 PM IST

पटना: मातृत्व स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के मद्देनजर मसौढ़ी प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाए जा रहे योजनाओं को लेकर गांव-गांव तक जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया गया.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: आपदा को अवसर में बदलने का बेहतरीन उदाहरण: 'मन की बात' में PM मोदी ने बेतिया के प्रमोद का किया जिक्र

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढी के सभी ग्राम पंचायत महिला जनप्रतिनिधियों ने आज सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज सहयोग के साथ में एक विशेष बैठक की.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बिहार एग्जीबिशन का शुभारंभ, बोले उद्योग मंत्री- 'मेक इन बिहार' को देना है बढ़ावा

इस बैठक में महिला पंचायत प्रतिनिधियों के बीच प्रजनन, मातृत्व , नवजात , शिशु स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित सेवाओं और अधिकारों के संदर्भ में जागरूकता बढ़ाने हेतु जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने पर पर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details