पटना: बिहार में रविवार यानी 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के पांचवें चरण का मतदान (Fifth Phase Polling) होगा. राज्य के 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय भी पूरी तरह से तैयार है. वैसे छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो अभी तक 4 चरणों में हुई वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है.
ये भी पढ़ें: 5वें चरण के पंचायत चुनाव से पहले खूनी खेल, समस्तीपुर में सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या
पांचवें चरण में कुल 93145 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमें से 43068 पुरुष और 50070 महिला प्रत्याशी हैं. अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पश्चिम चंपारण, पटना, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, सिवान, सुपौल और वैशाली में चुनाव होना है.
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पांचवें चरण के 38 जिलों में से 10 जिले नक्सल प्रभावित हैं, ऐसे जिले में शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा बलों की खासतौर पर मुस्तैदी की गई है. उन्होंने कहा कि अब तक के 4 चरणों में हुए चुनाव के तहत कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान हो चुके हैं. जहां पंचायत चुनाव के दौरान नक्सलियों की गतिविधि नहीं देखने को मिली है. उम्मीद जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न होगा.