पटना (मसौढ़ी): पंचायत चुनाव को लेकर एक तरफ जहां प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. वहीं, पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रत्याशी और वोटर परेशान हैं. मतदाता सूची के विखंडन के बाद जो सूची प्रकाशित हुई है उसमें भारी गड़बड़ी है. कई पंचायतों में एक वार्ड के वोटर के नाम दूसरे वार्ड में चले गए हैं. मसौढ़ी प्रखंड के कई पंचायत के लोग इससे परेशान हैं.
सुधार के लिए बनी टीम
मसौढ़ी के बेर्रा पंचायत के सैकड़ों मतदाताओं के नाम इधर से उधर हो गए हैं. इससे एक तरफ जहां मतदाता परेशान हैं वहीं प्रत्याशी भी परेशान दिख रहे हैं. लोग रोज प्रखंड कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं.