पटना: बिहार में पहली बार ईवीएम से पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) कराने की तैयारी हो रही है. ईवीएम को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चल रहा है. बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. 24 अगस्त को इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी. जबकि 24 सितंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. पंचायती राज विभाग की ओर से कैबिनेट को प्रस्ताव भेजे गए थे, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है.
यह भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election: सरकार तैयार, EVM और बैलट पेपर से होंगे मतदान
बिहार में इस साल पंचायत चुनाव होना है और पंचायत चुनाव पहली बार ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा. कोरोना के कारण लगातार चुनाव टलता रहा है लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग की भेजी गयी सिफारिश को कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है. पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का काम अभी चल रहा है और 20 अगस्त तक प्रशिक्षण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. 4 प्रमंडल में प्रशिक्षण हो चुका है 18 और 19 अगस्त को बचे प्रमंडल में प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो जाएगा.-मुकेश कुमार सिन्हा, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग
इस बार पंचायत चुनाव में विलंब का बड़ा कारण ईवीएम से चुनाव कराना भी रहा है. मामला कोर्ट में भी गया था और फिर बाद में कोरोनावायरस के कारण इसे टाल दिया गया. अब बाढ़ एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है. हालांकि तैयारी जोर शोर से चल रही है.