पटना:विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में लग गई है. चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 19 फरवरी 2021 को तय की है. साथ ही इसकी सूचना सभी जिलों के डीएम को भेज दी गई है.
19 फरवरी को जारी होगी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची
पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर 19 फरवरी को मतदाता सूची जारी होगी. राज निर्वाचन आयोग ने पत्र में कहा है कि विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल वोटर लिस्ट ही पंचायत चुनाव में भी मान्य होगा.
पंचायत चुनाव की तैयारी
राज निर्वाचन आयोग ने पत्र में कहा है कि विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल वोटर लिस्ट ही पंचायत चुनाव में भी मान्य होगा. विधानसभा चुनाव की तरह ही 1 जनवरी 2020 की वोटर बनने की तिथि होगी. इसी वोटर लिस्ट को पंचायत की ओर से अलग किया जाएगा. जिसके आधार पर ग्राम पंचायत पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए भी वोटर लिस्ट उसकी भौगोलिक सीमा के अनुसार तैयार की जा रही है.
ग्राम पंचायत और प्रखंड कार्यालय में होगा कार्य
आयोग की ओर से पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र और ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटर लिस्ट का प्रकाशन संबंधित ग्राम पंचायत और प्रखंड कार्यालय पर होगा. इसके अलावा पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटर लिस्ट का प्रकाशन संबंधित प्रखंड कार्यालय में होगा. जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटर लिस्ट का प्रकाशन संबंधित प्रखंड के साथ जिला दंडाधिकारी कार्यालय में होगा.