पटनाःपंचायत चुनाव 2021 का बिगुल बज गया है. पहले चरण और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई है. तीसरे चरण के नामांकन (Third Phase Nomination) की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू है. ऐसे में तृतीय चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के पहले दिन 10,072 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. जिनमें सार्वाधिक 5,339 नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए किया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः तीसरे चरण के पहले दिन नौबतपुर-बिक्रम प्रखंड में 598 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
10,072 नामांकन पत्र में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1139, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 831, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 879 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए5339, सरपंच के लिए 623 ग्राम कचहरी पंच के लिए 1661 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.
10,072 नामांकन पत्रों में से 9710 नामांकन पत्रों का निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा बेवसाइट पर इंट्री कर दिया गया है. आयोग द्वारा भी पंचायत आम निर्वाचन 2021 में ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की सुविधा वेबसाइट के माध्यम से दी गई है. जिसमें तृतीय चरण के नामांकन के लिए अब तक 145 अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन नामांकन भी दाखिल किया गया है.