बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब के बाद अब बिहार में पान मसाला भी बंद, खतरनाक रसायन मिलने के बाद लगा प्रतिबंध

कई पान मसालों की जांच रिपोर्ट में मैग्नीशियम कार्बोनेट होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद बिहार सरकार ने 12 प्रकार के पान मसालों के मशहूर ब्रांड पर प्रतिबंध लगा दिया है.

By

Published : Aug 30, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 10:57 PM IST

पटना

पटना: बिहार सरकार नशा पदार्थ को लेकर काफी सख्त है. शराब के बाद अब पान मसाला पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. 12 प्रकार के पान मसालों के मशहूर ब्रांडों की बिक्री पर रोक लगा दी है. इन मसालों को 12 महीनों के लिए प्रतिबंध किया गया है.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने जून से अगस्त महीने के बीच विभिन्न जगहों से 20 तरह के पान मसालों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जांच रिपोर्ट में इनमें कई ब्रांडों के पान मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट होने की पुष्टि हुई है. इससे कई तरह के खतरनाक बीमारियां होती है. इसके बाद सरकार इन पान मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है.

पान मसालों पर लगा प्रतिबंध

2016 है यहां पूर्ण शराबबंदी
बता दें कि बिहार सरकार नशा और पर्यावरण को लेकर काफी सजग है. प्रदेश में एक अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके साथ यहां प्लास्टिक कैरी बैग और पेडो़ं की कटाई भी पूर्ण रूप से बैन है. अब यहां पान मसालों की बिक्री भी बैन हो गया है.

Last Updated : Aug 30, 2019, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details