नई दिल्ली/पटना: बिहार सरकार की अधिसूचना के आदेश पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और दिल्ली स्थित बिहार भवन की विशेष स्थानिक आयुक्त पलका साहनी ने रेजिडेंट कमिश्नर के तौर पर पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के दौरान बिहार के प्रवासी मजदूरों की समस्या से निपटने के लिए बिहार के विशेष स्थानिक आयुक्त के तौर पर कार्य किया है.
पलका साहनी दिल्ली बिहार भवन की बनी नई रेजिडेंट कमिश्नर - Resident Commissioner of Bihar Bhawan
दिल्ली स्थित बिहार भवन की विशेष स्थानिक आयुक्त पलका साहनी ने रेजिडेंट कमिश्नर के तौर पर पदभार ग्रहण किया है.
![पलका साहनी दिल्ली बिहार भवन की बनी नई रेजिडेंट कमिश्नर नई दिल्ली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7772780-thumbnail-3x2-pic.jpg)
दिल्ली में रह चुकीं हैं बिहार की नोडल अधिकारी
आईएएस अधिकारी साहनी ने बिहार भवन में 24x7 हेल्पलाइन-कम-कंट्रोल रूम की स्थापना और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके तहत देश के अलग-अलग राज्यों में प्रवासियों की सहायता और कोविड -19 के फैलते संक्रमण के बीच भोजन, आश्रय और कई अन्य अनुरोधों और शिकायतों के बारे में उनकी चिंताओं का समाधान किया गया. हेल्पलाइन के नेतृत्व और निगरानी के अलावा साहनी 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन के लिए दिल्ली में बिहार की नोडल अधिकारी भी रह चुकीं हैं.
मेक इन इंडिया के लिए भी निभा चुकी हैं अहम भूमिका
पलका साहनी ने औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में निदेशक के रूप में कार्य किया है, जहां उन्होंने मेक इन इंडिया और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे भारत सरकार के प्रख्यात प्रमुख उपक्रमों को संभाला है. उन्होंने एक ऐसी टीम का भी नेतृत्व किया है. जिसने भारत को विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में शीर्ष -100 में दाखिल होने में अहम भूमिका निभाई थी.