पटना(पालीगंज):बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme of central government) के विरोध में हुए प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अग्निपथ योजना का विरोध करने के दौरान पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय बाजार पर जमकर तोड़फोड़,आगजनी और उपद्रव मचाने वाले उपद्रवियों की पहचान करने में पुलिस की मदद (Paliganj Police Released Photo Of Miscreants) करने वाले आम लोगों को पुलिस इनाम देगी.
पढ़ें- जिस तारेगना रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने फूंका, जानिए वहां कब तक नहीं चलेगी ट्रेन
पालीगंज एएसपी की लोगों से मदद की अपील: पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि पुलिस को सूचना देने वाले लोगों के नाम गुप्त रखे जायेंगे और पुलिस उन्हें सम्मान के साथ ही पुरस्कृत 7 करेगी. इसके लिए पालीगंज ASP (IPS पदाधिकारी) अवधेश दीक्षित ने पालीगंज अनुमण्डल के आमलोगों से अपील करते हुए एक वीडियो मीडिया कर्मियों को देर शाम जारी किया है.
"पालीगंज अनुमंडलवासियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने लिए धन्यवाद. अब तक की जांच में कई लोगों की पहचान हो चुकी है और कई की पहचान की जा रही है. मेरी अपील है कि आप लोग भी पुलिस की मदद करें. अगर आप पुलिस की ओर से जारी वीडियो में दिख रहे किसी शख्स को जानते हैं तो तुरंत बताएं."- अवधेश दीक्षित,पालीगंज ASP