पटना:शहर की स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार द्वारा गठित सर्वे करने वाली टीम अगले माह पटना आने वाली है. स्वच्छता को लेकर सर्वे करने के बाद अंक दिया जाएगा. इस दौरान स्वच्छता टीम पटना के विभिन्न इलाके में घूमकर लोगों से कौन से सवाल पूछेगी. जिसको लेकर पटना नगर निगम लगभग 2 महीनों से अपनी तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार में BJP की नंबर वन बनने की तैयारी, एक्शन प्लान तैयार
सरकारी भवन की दीवारों पर पेंटिंग
पटना के विभिन्न इलाकों में सरकारी भवन की दीवारों पर निगम द्वारा पेंटिंग भी कराई जा रही है. गांधी मैदान गोलघर छज्जू बाग क्षेत्र की सभी सड़कों के किनारे की दीवारों की पेंटिंग को पेंट कर दी गई है. वही मौर्या लोक एयरपोर्ट वाले इलाके की सड़कों पर पेंटिंग जारी है.
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी स्वच्छता को लेकर किया जागरूक
नगर निगम के अधिकारियों की माने तो दीवारों को इतना सुंदर बनाए कि लोग गंदगी फैलाने से पहले कई बार सोचें. उन्होंने हर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैसे स्थानों को चिह्नित करें, जहां कई दशकों से कूड़ा डंप किया जाता है. उसे इतना खूबसूरत बनाए कि लोग वहां कचरा डंप नहीं कर पाएं.
ये भी पढ़ें-अमित शाह के जुबान पर बिहार, निशाने पर शिवसेना, JDU बोली- बीजेपी ने निभाया वादा
रैंकिंग में सुधार की कवायद
हालांकि, 2019 में भी पटना नगर निगम की तरफ से शहर के विभिन्न वीआईपी एरिया सड़क किनारे दीवारों को पेंट किया गया था. जिसमें लाखों रुपए निगम द्वारा भी खर्च किए गए. फिर भी रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हुआ था. वहीं, इस बार भी 2021 में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर उन दीवारों पर निगम ने एक बार फिर से पेंटिंग शुरू कर दी है. अब देखने वाली बात होगी कि इस पेंटिंग से स्वच्छता रैंकिंग में पटना नगर निगम को कितना फायदा मिलता है.