बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेता हुए सम्मानित - कला महाविद्यालय पटना

राजधानी में लॉकडाउन के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कोरोना के विषय पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

चित्रकला प्रतियोगिता
चित्रकला प्रतियोगिता

By

Published : Jul 20, 2020, 8:08 AM IST

पटना: विहार कला मंच, आनंद शास्त्री नृत्य संगीत और कला महाविद्यालय पटना के संयुक्त तत्वाधान में लॉकडाउन के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कोरोना पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 7 से 10वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. करीब तीन सौ से अधिक बच्चों ने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. अपनी कलाकृतियां को प्रस्तुत किया.

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को ऑनलाइन कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कलाकार मनोज कुमार बच्चन ने किया .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री एवं वरिष्ठ कलाकार श्याम शर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि आज के बच्चों में सोचने की शक्ति बढ़ी है. बच्चों के चित्रों को देखकर लगता है, उन्हें कला की अच्छी शिक्षा दी जाए, तो ये कला के माध्यम से राज्य का नाम देश और दुनिया में रोशन करेंगे.

बच्चों की बनाई शानदार पेंटिंग
प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गयाविहार कला मंच के सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया. कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी ऑनलाइन ही किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में मधेपुरा के उज्जवल प्रथम स्थान पर रहे. वहीं, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पटना की कृतिका आनंद और प्रिया कुमारी रही. सभी को ईमेल के माध्यम से प्रमाण पत्र और उनके खातों में पुरस्कार की राशि भेज दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details