पटना:राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. घटना दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव की है. जहां मामा के यहां बच्चा आया हुआ था. जिसकी ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक फिलहाल मौके से फरार हो गया है.
पटना: ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच साल के मासूम की दर्दनाक मौत, चालक फरार - सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत
पटना में खेत मे गेंहू बोने के दौरान ट्रैक्टर की रोटरी मशीन के चपेट में आने से पाच वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके से चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ट्रैक्टर के चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक मृतक 5 वर्षीय अंकित कुमार जो नोबतपुर थाना क्षेत्र के पीपरावा गांव निवासी रंजन पासवान का पुत्र था. वह कुछ दिनों से लालाभदसारा गांव अपने मामा के यहा आया हुआ था. इसी बीच मंगलवार को वो अपने परिवार के साथ खेत मे गया था. जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई. मौत की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी, जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ट्रैक्टर चालक फरार
मृतक अंकित की मामी ने बताया कि हम सब खेत मे धान काटने आये थे. साथ मे अंकित भी था.,इसी बीच बगल के खेत मे ट्रैक्टर से गेहूं की बोआई हो रही थी. ट्रैक्टर चालक ने बच्चे को ट्रैक्टर पर बैठा लिया, लेकिन लाख मना करने के बाद भी उसे ट्रैक्टर से उतारा नहीं. इसी बीच ट्रैक्टर से अंकित गिर गया जिसके कारण रोटरी मशीन में फंसकर उसकी मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक फरार बै जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.