पटना/ पूर्णिया:देश भर में भारत रत्न और पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि में उनको याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई. वहीं, बिहार के कई जिलों में भी वाजपेयी जी को याद किया गया. इस मौके पर कई बीजेपी नेता भी शामिल रहे.
पटना में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की पहली पुण्यतिथि पर पटना में भी उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए. राजधानी के विद्यापति मार्ग स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में दर्जनों बाल ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि देती नगर परिषद अध्यक्षा कांति देवी 370 दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि
युवा लोजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया की देश को सच्ची आजादी अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद मिली है. इसी अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी के प्रथम पुण्यतिथि पर 370 दीप जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे है.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धाजंलि पूर्णिया में बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्णिया के कला भवन रोड स्थित कला भवन में भाजपा नेताओं ने भारत रत्न वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. विधायक विजय खेमका ,नगर परिषद अध्यक्षा कांति देवी समेत दर्जनों वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
मंत्रोच्चारण के साथ वाजपेयी को श्रद्धांजलि 'जब तक रहे देशहित में कार्य करते रहे'
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संघर्ष जीवन की स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि भारत रत्न वाजपेयी ने पहले ही यह भविष्यवाणी की थी कि एक रोज अंधेरा छंटेगा और कमल खिलेगा. जेनेवा सम्मेलन हो या पोखरन से सफल परमाणु मिसाइल की उपलब्धि, वाजपेयी जब तक रहे देशहित में कार्य करते रहे.