बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शिवरात्रि के अवसर पर जगमग हुआ शिवालय - Gaighat

मंदिर समिति सचिव विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि यहां हर साल महाशिवरात्रि पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है. पूजा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, मंदिर पुजारियों की मानें तो इस बार गौरी शंकर मंदिर की शिवरात्रि पूजा पहले के मुकाबले काफी आकर्षण होगी.

जगमग हुआ शिवालय
जगमग हुआ शिवालय

By

Published : Feb 20, 2020, 10:03 PM IST

पटना: शुक्रवार को होने वाले महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर गायघाट स्थित ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शिवरात्रि के दिन मंदिर में शिव पार्वती विवाह, भजन-कीर्तन और सामूहिक भंडारा का आयोजन किया जाना है.

ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर

'भव्य शिव पार्वती विवाह का किया जाएगा मंचन'
मंदिर समिति सचिव विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि यहां हर साल महाशिवरात्रि पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है. पूजा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, मंदिर पुजारियों की मानें तो इस बार गौरी शंकर मंदिर की शिवरात्रि पूजा पहले के मुकाबले काफी आकर्षण होगी. इस बार गौरी शंकर विवाह का मंचन काफी बड़े और आकर्षक ढ़ंग से किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

'सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद'
वहीं, इस दिन मैट्रिक परीक्षा और जुमे के नमाज होने के चलते जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details