पटना:पर्यावरण प्रहरी नाम से मशहूर सत्येंद्र गौतम प्रकृति को हरा-भरा रखने का संदेश देने के लिए बोधगया (Environmental Activist Satyendra Pad yatra To Patna) से पटनातक पदयात्रा पर निकले हैं. इस दौरान देर शाम मसौढ़ी पहुंचकर लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की. यह यात्रा सात दिनों में पूरी होगी और यात्रा के दौरान करीब (50 Thousand Plant Distribution In Padyatra) 50 हजार पौधा वितरण करने का लक्ष्य है, जिसमें कटहल और जामुन के पौधे हैं, जिनका वितरण पर्यावरण प्रहरी करेंगे.
ये भी पढ़ें-पर्यावरण मंत्री बोले- अब बिहार का सभी कब्रिस्तान होगा हरा भरा
दरअसल, पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने और प्रकृति को हरा भरा रखने के संदेश को लेकर पर्यावरण प्रहरी के नाम से प्रसिद्ध सत्येंद्र गौतम बोध गया से पटना की ओर पदयात्रा पर निकले हैं. इस दौरान जगह-जगह पर रात्रि में विश्राम करते हुए पर्यावरण चौपाल लगा रहे हैं, इस बीच लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उनसे प्रकृति को बचाने की अपील कर रहे हैं.