पटना:पद्मश्री गायिका शारदा सिन्हा कंकड़बाग स्थित निजी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है.
शारदा सिन्हा कंकड़बाग स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले कई दिनों से अस्पताल में थी. उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इस खबर के बाद उनके प्रशंसकों में काफी खुशी है. उन्होंने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया.