पटनाः विगत 15 वर्षों से प्रदेश में 737 पैक्स को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था. जिसके चलते इन केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो पा रही थी. वहीं बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी की परिश्रम रंग लायी और बिहार के 737 डिफॉल्टर पैक्स पुनर्जीवित हो गए. जहां अब धान की खरीद होगी.
737 पैक्स थे डिफॉल्टर
किसानों को उन्नत बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमें पैक्स के माध्यम से धान की अधिप्राप्ति भी प्रमुख योजना है. किसान पैक्स के माध्यम से ही अपनी धान की फसल को सुगमता पूर्वक सरकार के यहां बेच पाते हैं. लेकिन बिहार में 737 ऐसे पैक्स थे जो विगत 15 वर्षों से डिफॉल्टर घोषित थे. जिससे इन पैक्स पर धान की खरीद नहीं हो रही थी. ऐसे में किसानों को काफी परेशानी हो रही थी.
चालू हुए पैक्स
वहीं नवनिर्वाचित बेलछी प्रखंड के फतेहपुर के पैक्स अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी नें मेहनत की और बिहार के 737 डिफॉल्टर पैक्स फिर से चालू हो गए. बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के मनकौरा गांव में एसडीएम सुमित कुमार ने फतेहपुर पंचायत के डिफॉल्टर पैक्स को पुनर्जीवित होने के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि अब किसानों को बिचौलियों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा. वह आसानी से धान का विक्रय कर पाएंगे.