बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में पैक्स के कैश क्रेडिट नहीं होने से धान खरीदारी बाधित, गोदाम में पड़े हैं धान - Paddy is stored in warehouse

मसौढ़ी में धान खरीददारी होने में इन दिनों कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की मानें तो 5 पैक्स ऐसे हैं जहां अभी तक मिलर से टैग नहीं किया जा सका है.

धान  खरीददारी
धान खरीददारी

By

Published : Jan 1, 2021, 2:37 PM IST

पटना(मसौढ़ी): राज्य के कई जिला में धान खरीदगी को लेकर लगातार युद्ध स्तर पर तैयारियां हो रही है और पैक्स को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन मसौढ़ी में कई पैक्सों के कैश क्रेडिट नहीं रहने से धान की खरीददारी बंद है.

मसौढ़ी में नहीं हो रही धान की खरीददारी
मसौढ़ी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शंभू प्रसाद ने बताया कि मसौढ़ी के बेर्रा, दौलतपुर, चरमा भगवानगंज पंचायतों के पैक्स में धान की खरीदारी बंद है. क्योंकि उनका सीसी अभी तक नहीं हो पाया है. कई ऐसे पंचायत के पैक्स हैं जहां 40% यानी उनके 50 लाख का जो क्रेडिट कैश है वह अभी तक नहीं मिल पाया है. इस वजह से वहां धान की खरीदारी बंद है. जिसमें देवरिया, लखनौर बेदौली, भैंसवां,और खराट पंचायत के पैक्स हैं.

जानकारी देते प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शंभू प्रसाद

'मसौढ़ी के कई पैक्सों का अभी तक मिलरों के साथ टैग नहीं हो पाया है. जिस वजह से सीएमआर गिराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी पैक्स किसानों से धान खरीद कर अपने ही गोदाम में धान को रखकर परेशान हैं'- शंभू प्रसाद, सहकारिता पदाधिकारी

पैक्सों का मिलर से नहीं हो सका है टैग
बता दें कि मसौढ़ी में धान खरीदारी होने में इन दिनों कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की मानें तो 5 पैक्स ऐसे हैं जहां अभी तक मिलर से टैग नहीं किया जा सका है. जिसको लेकर पैक्स अपने ही गोदाम में धान को रखने का मजबूर हैं और सीएमआर अभी तक नहीं किया जा सका है.

वहीं कई ऐसे हैं जो 40% कैश क्रेडिट उसकी तय सीमा की गई थी वह राशि अभी तक नहीं मिल पाई है जिस कारण धान की खरीदारी बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details