पटना: धान की कटाई शुरू होते ही खेतों में आगलगी की घटना भी सामने आने लगी है. पटना से सटे मसौढी में किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. बता दें कि थाना क्षेत्र के छोटकी मसौढ़ी गांव के खलिहान में आग लगने से लाखों रुपए के धान की फसल जलकर खाक हो गई है. किसानों की इतने दिनों की मेहनत पर पानी फिर गया.
5 बीघा की फसल जलकर राख:बता दें कि मसौढी थाना क्षेत्र के छोटकी मसौढ़ी गांव में खलिहान में रखे हुए तकरीबन 5 बीघा की धान की फसल जलकर खाक हो गई है, आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. आग लगने के कारण लगभग 5 बिघे की खेत से काटी गई धान की फसल राख हो गई, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है.
पीड़ित किसान ने बताई अपनी पीड़ा: घटना को लेकर पीड़ित किसान विकास कुमार यादव ने कहा कि देर रात खलीहान में रखे धान के बोझा में आग लग गई थी. काफी मेहनत मजदूरी कर पूंजी लगाकर धान की फसल की कटाई के बाद धान को खलिहान में रखा गया था, लेकिन फसल के साथ-साथ सारी मेहनत और पूंजी बर्बाद हो गई.