पटनाः जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के मझौली गांव स्थित एक खलिहान में आग लग गई. इससे वहां करीब 50 बीघे की फसल जलकर राख हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
पटनाः आग लगने से लाखों की फसल जलकर हुई राख - 50 बीघे की फसल जलकर राख
ग्रामीणों ने सूचना मिलने के बाद पंपसेट चलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. इसके थोड़े देर बाद दमकल की टीम ने पहुंचकर काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.
धान के बोझे जलकर राख
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खलिहान में बच्चों की लापरवाही के कारण धान के बोझे में आग लग गई. सबसे पहले रामजन्म यादव के खलिहान में आग लगी इसके बाद उसके पास स्थित लाल रतन यादव और गंभीर दास के खलिहान में आग की लपटें पहुंच गई. देखते ही देखते धान के बोझे जलकर राख हो गए.
3 लाख रुपये की क्षति
ग्रामीणों ने सूचना मिलने के बाद पंपसेट चलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. इसके थोड़े देर बाद दमकल की टीम ने पहुंचकर काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक काफी फसलें जल चुकी थी. इससे किसानों को लगभग 3 लाख रुपये की क्षति हुई है. किसानों ने बताया कि उन्होंने अपनी सभी जमापूंजी फसल में लगा दी थी. फसल जलने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है.