बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी के बारा और चरमा पंचायत में होगा पैक्स का चुनाव

राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल के बारा और चरमा पंचायत में आज पैक्स का चुनाव होगा. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

भगवानगंज थाना
भगवानगंज थाना

By

Published : Feb 15, 2021, 7:20 AM IST

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल के बारा पंचायत और चरमा पंचायत में आजपैक्स का चुनावहोगा. जिसको लेकर सारी तैयारियां प्रशासन की तरफ से पूरी की जा चुकी है. चुनाव के कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डिफॉल्टर लिस्ट से बाहर आने पर हो रहा है चुनाव
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल के बारा पंचायत और चरमा पंचायत पिछले बार पैक्स चुनाव के दौरान डिफॉल्टर घोषित किये गए थे. जिसकी वजह से आम पैक्स चुनाव के दौरान इन दोनों पंचायतों में चुनाव नहीं हो पाए. अब डिफॉल्टर लिस्ट से बाहर आने के बाद दोनों पंचायतों में आज चुनाव करवाये जा रहे हैं.

भगवानगंज थाना

ये भी पढ़ें- पैक्स चुनाव की सारी तैयारियां पूरी, 15 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

दोनों पंचायतों में 17 केंद्रों पर होगा मतदान

मसौढ़ी प्रशासन ने दोनों पंचायतों में कुल 17 केंद्रों बनाएं हैं. जिसमें बारा पंचायत में 13 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 हजार 7 सौ 99 है. वहीं चरमा पंचायत में कुल 4 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां कुल 1 हजार 3 सौ 67 मतदाता हैं. नक्सली क्षेत्र होने की वजह से दोनों पंचायतों में सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक ही मतदान होंगे.

"चुनाव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की लिए अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति सभी बूथों पर कर दी गई है. पुलिस का फ्लाइंग दस्ता पूरे क्षेत्र में चुनाव के दौरान गश्त करता रहेगा." -सोनू कुमार, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details