बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ पैक्स चुनाव, देर शाम तक 60 फीसदी हुआ मतदान - एसडीओ सुरेंद्र कुमार

गोना पंचायत के मतदाता गोपाल शरण ने बताया कि वह 11 बजे से लाइन में लगे हैं. शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ मतदाताओं का वोट देने से पहले ही उनका वोट पड़ गया है.

pacs election
पैक्स चुनाव

By

Published : Dec 17, 2019, 10:13 PM IST

पटनाःजिले के बिक्रम प्रखंड में पैक्स चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया. अंतिम चरण में 13 पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारणी चुनाव के लिए 25 मतदान केंद्र बनाए गए थे. प्रखंड विकास अधिकारी राजीव रंजन ने बताया की देर शाम तक 60% मतदाताओं ने मतदान किया.
मतदाताओं का हंगामा
गोपालपुर गोना पंचायत के मतदान केंद्र पर धीमी मतदान होने के कारण मतदाता घंटों कतार में लगे रहे. मतदाताओं ने मतदानकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पालीगंज के एसडीओ सुरेंद्र कुमार और डीएसपी मनोज कुमार पांडेय भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया. इसके साथ ही मतदानकर्मियों को हंगामा नहीं करने की नसीहत दी. जिससे किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई कठिनाई नहीं हो.

मतदान के लिए लगी लंबी कतार
पहले से पड़ गए वोटलंबे समय से लाइन में लगे गोना गांव के मतदाता गोपाल शरण ने बताया कि वह 11 बजे से लाइन में लगे है. शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ मतदाताओं का वोट देने से पहले ही उनका वोट पड़ गया है.
देखें पूरी रिपोर्ट
सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदानमनोज कुमार पांडेय ने मतदाताओं के मतदान पर्ची और आधार कार्ड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से शांति बनाकर मतदान करने की अपील की. वहीं, मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है. जो मतदाता 3 बजे तक लाइन में लगा है उसका मतदान कराए जाने तक मतदान जारी रहेगा. उन्होंने मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details