पटनाः कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ पैक्स चुनाव, देर शाम तक 60 फीसदी हुआ मतदान - एसडीओ सुरेंद्र कुमार
गोना पंचायत के मतदाता गोपाल शरण ने बताया कि वह 11 बजे से लाइन में लगे हैं. शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ मतदाताओं का वोट देने से पहले ही उनका वोट पड़ गया है.
पटनाःजिले के बिक्रम प्रखंड में पैक्स चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया. अंतिम चरण में 13 पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारणी चुनाव के लिए 25 मतदान केंद्र बनाए गए थे. प्रखंड विकास अधिकारी राजीव रंजन ने बताया की देर शाम तक 60% मतदाताओं ने मतदान किया.
मतदाताओं का हंगामा
गोपालपुर गोना पंचायत के मतदान केंद्र पर धीमी मतदान होने के कारण मतदाता घंटों कतार में लगे रहे. मतदाताओं ने मतदानकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पालीगंज के एसडीओ सुरेंद्र कुमार और डीएसपी मनोज कुमार पांडेय भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया. इसके साथ ही मतदानकर्मियों को हंगामा नहीं करने की नसीहत दी. जिससे किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई कठिनाई नहीं हो.