पटना:जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत खपुरी गांव के 9 किसानों ने सदावेह डोरवा गांव के पैक्स अध्यक्ष शीत बसंत कुमार सहित प्रबंधकारणी समिति के सभी सदस्यों पर धान क्रय के बाद भुगतान नहीं देने का आरोप लगाया है. इस पर किसानों ने पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकारणी समिति के सदस्यों पर दुल्हिन बाजार थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.
पटना: पैक्स अध्यक्ष ने अनाज का नहीं किया भुगतान, किसानों ने दर्ज कराई प्राथमिकी - no payment to farmers
किसानों ने बताया कि उनको पैक्स अध्यक्ष और प्रबन्धकारणी समिति के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश पटना के सहकारिता पदाधिकारी चन्दन कुमार पांडेय से मिला है. वहीं, उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-2015 से उनको उनके 928 क्विंटल धान क्रय का भुगतान नहीं किया गया है.
नहीं मिला है धान क्रय का भुगतान
किसानों ने बताया कि उनको पैक्स अध्यक्ष और प्रबन्धकारणी समिति के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश पटना के सहकारिता पदाधिकारी चन्दन कुमार पांडेय से मिला है. वहीं, उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-2015 से उनको उनके 928 क्विंटल धान क्रय का भुगतान नहीं किया गया है.
'पैक्स अध्यक्ष देते हैं सिर्फ आश्वासन'
खपुरी गांव के पीड़ित किसानों का कहना है कि 5 सालों से पैक्स अध्यक्ष शीत बसन्त कुमार उन सभी को आश्वासन देते रहे कि उनको उनके पैसे जल्दी मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वे सरकार से पैसे नहीं मुहैया होने का बहाना बनाकर टाल मटोल कर रहे हैं. वहीं, पालीगंज के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.