पटना:बिहार में इन दिनों पैक्स के चुनाव चल रहे हैं. राज्य भर में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, जिले के बाढ़ प्रखंड के 13 पंचायत में पैक्स चुनाव होने हैं. प्रखंड कार्यालय में अंतिम दिन नामांकन को लेकर गहमागहमी जारी रहा. पिछले 3 दिनों तक पैक्स चुनाव में अध्यक्ष सहित सदस्यों का नामांकन चला. शुक्रवार को अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में 29 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया.
पटनाः बाढ़ प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए 153 लोगों ने किया नामांकन, 5 पांच निर्विरोध निर्वाचित - बाढ़ प्रखंड में पैक्स चुनाव
अंतिम दिन बाढ़ प्रखंड में 29 पैक्स अध्यक्ष सहित 153 लोगों ने नामांकन किया. जिसमें 29 पैक्स अध्यक्ष शामिल है. सामान्य वर्ग, 73 ओबीसी टु, 24 ओबीसी फर्स्ट और 27 एससी ने नामांकन किया.
बता दें कि नामांकन की तिथि 4 तारीख से लेकर 7 तारीख तक निर्धारित थी. अंतिम दिन 29 पैक्स अध्यक्ष सहित 153 लोगों ने नामांकन कराया. इसमें 29 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से जबकि 73 ओबीसी टु, 24 ओबीसी फर्स्ट, 27 एससी से नामांकन किया. ये नामांकन प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों के लिए किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP MLC सच्चिदानंद राय के बदले सुर, नीतीश को बताया युगपुरुष कहा- नोबेल के हकदार हैं CM
नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए. एक पुलिस अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया था. वहीं, नामांकन के बाद उम्मीदवारों को समर्थकों ने फूल-माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते रहे.