मसौढ़ी: बिहार के पटना जिले में पैक्स उपचुनाव की तैयारी (PACS Byelection Preparation In Patna) की जा रही है. जिला अंतर्गत मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में (PACS ByElection In Masaurhi Block) पैक्स अध्यक्ष के रिक्त पद के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया तेज की गयी है. ऐसे में चुनाव की तैयारियों को लेकर एक तरफ जहां प्रखंड परिसर अपनी तैयारियों में जुटा है, वहीं पंचायत के सभी मतदाताओं में भी उत्साह है. पैक्स उपचुनाव इस साल के जून महीने में निर्धारित की गई है. इस चुनाव में वोटिंग के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 1111 है. इस चुनाव में उन्हीं लोग मतदान करते हैं, जो पंजीकृत किसान होते हैं.
ये भी पढ़ें:शिवहर: पैक्स उपचुनाव को लेकर हुई बैठक, दिए गए कई दिशा- निर्देश
मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के खाली होने के कारण पिछले 11 महीने से चुनाव नहीं हुए थे. इस चुनाव का इंतजार पंचायत के सभी मतदाता कर रहे थे. अब वह इंतजार खत्म होने वाला है. इस चुनाव के लिए बहाल हुए प्रशासक के माध्यम से किसानों का धान, गेहूं की अधिप्राप्ति हो रही थी. ऐसे में अब 11 महीने के बाद हो रहे चुनाव की तैयारियां चल रही है. सोमवार से दावा आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आगामी 22 एवं 23 मई को नामांकन किया जाएगा. उसके बाद 10 जून को पैक्स उपचुनाव का मतदान होगा. दरअसल बताया जाता है कि पिछले साल 16 जुलाई को भैंसवां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया था. उसके बाद भैंसवां पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था. जिला प्रशासन के द्वारा पैक्स में प्रशासक बहाल किया गया था. जिसको लेकर किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.