बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: ऑक्सीजन प्लांट तो बने लेकिन शुरू नहीं हुआ उत्पादन, तीसरी लहर से ऐसे निपटेंगे? - Covid-19

कोरोना (Covid-19) की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध होने का दावा कर रहा है. वहीं पटना जिले के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनाये गये हैं. लेकिन दावे से उलट अभी तक इन प्लांटों में उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है.

मसौढ़ी ऑक्सीजन प्लांट
मसौढ़ी ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Jun 18, 2021, 7:33 AM IST

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण (Covid-19) की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है. वहीं, अब कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर सरकार पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होने का दावा कर रही है. जिसे लेकर पटना जिले के ग्रामीण इलाकों कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट(Oxygen plant) बन चुके हैं, लेकिन ये शुरू नहीं हो पाए हैं.

यही हालत अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी की है. 7 मई को यहां ऑक्सीजन प्लांट का लगाने का काम शुरू हुआ था लेकिन निर्माण अभी भी अधूरा है.

ये भी पढ़ें : Patna News: निगरानी टीम ने SHO को किया गिरफ्तार, पैसे के लेन देन के आरोप में 2 सिपाही को भी दबोचा

दावे की निकली हवा
मसौढ़ी में बन रहा ऑक्सीजन प्लांट दावे से दूर है. गत 7 मई को अस्पताल परिसर में प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 5 दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.

अभी तक ऑक्सीजन प्लांट अभी भी आधा-अधूरा है. 7 मई को एनएचआई के इंजीनियर गुड्डू सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में 15 दिनों के भीतर प्लांट के शुरू होना का दावा किया था. अभी भी यह दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ें:विजिलेंस की टीम ने मारा छापा, 22 टीन नकली पाम ऑयल जब्त

अभी तक नहीं आयी मशीन
प्लांट निर्माण कार्य शुरू हुए एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है. लेकिन अनुमंडल अस्पताल में अभी तक मशीन नहीं लगी है. हालांकि एनएचआई के इंजीनियरों ने कहा है की वायरिंग समेत सारी व्यवस्था हो चुकी है. सिर्फ मशीन आना बाकी हैं. बिहार में अभी कहीं भी मशीन लगाने काम नहीं हुआ है. अगले कुछ दिनों में मशीन आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details