बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देख लीजिए सरकार.. डेढ़ महीने बाद भी चालू नहीं हुआ ऑक्सीजन गैस प्लांट, उद्घाटन पर उठ रहे सवाल - Masaurhi

7 अक्टूबर 2021 को बिहार के कई जिलों में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया था. मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में भी प्लांट का उद्घाटन हुआ था, लेकिन अभी तक ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

oxygen plant not started in patna
oxygen plant not started in patna

By

Published : Nov 20, 2021, 5:36 PM IST

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल(Masaurhi Sub-Divisional Hospital) में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट से अभी तक ऑक्सीजन की सप्लाई (Oxygen Supply) शुरू नहीं हुई है. आनन-फानन में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन तो हो गया लेकिन आज तक ऑक्सीजन की सप्लाई (Oxygen Supply In Patna) शुरू नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें- बिना ऑपरेटर की नियुक्ति के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, 1000 लीटर है क्षमता

ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब ऑक्सीजन गैस के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. लेकिन इसके शुरू न होने से लोगों में मायूसी है. बीते 7 अक्टूबर को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया था, लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक ऑक्सीजन गैस प्लांट की शुरूआत नहीं हो सकी है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण ऑपरेटर की बहाली अभी तक नहीं होना बताया जा रहा है.

मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का हाल बेहाल

इसे भी पढ़ें : मसौढ़ी के आदर्श पंचायत भैसवां का हाल देखिये, नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब तैयारी पूरी नहीं थी तो आखिर आनन-फानन में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन क्यों करा दिया गया. गौरतलब है कि एनएचआई और डीआरडीए के संयुक्त प्रयासों से पीएम फंड के माध्यम से 1000 लीटर का बिहार के 6 जगहों पर ऑक्सीजन गैस प्लांट निर्माण कराया गया था. मरीजों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े, इस मकसद से इसका उद्घाटन किया गया था.

ये भी पढ़ें : मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं का है घोर अभाव, कर्मचारियों की भी कमी

बता दें कि राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में पिछले 6 महीने पहले ऑक्सीजन गैस प्लांट बनाया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअली उद्घाटन किया था. आजतक इस प्लांट के शुरू न होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. बहरहाल मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में 95 यूनिट तैयार की गई है, ताकि मरीजों को ससमय में ऑक्सीजन गैस की सुविधा मिल सके.

वहीं सिविल सर्जन विभा कुमारी (Civil Surgeon Vibha Kumari) ने बताया कि जल्द ही ऑपरेटर की बहाली होगी, उन सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं अनुमंडल अस्पताल की प्रभारी डॉ संजिता रानी ने बताया कि मसौढ़ी में चार ऑपरेटर चाहिए, अभी तक एक भी नहीं आया है. जिस वजह से वह बंद पड़ा हुआ है.

"ऑपरेटर नहीं आए हैं. ट्रेंड ऑपरेटर के आने के बाद ही ये शुरू हो सकेगा. यहां चार ऑपरेटरों की जरूरत है."- डॉ संजीता रानी, प्रभारी, अनुमंडलीय अस्पताल, मसौढ़ी

"ऑक्सीजन प्लांट के लिए ऑपरेटरों को ट्रेनिंग दी गई है, जल्द चालू होगा. देखिए टेस्ट तो हो ही चुका है. जल्द ही प्लांट चालू होगा."- डॉ विभा कुमारी, सिविल सर्जन,पटना

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details