पटना:कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. ऑक्सीजन न मिलने के चलते मरीज बिना इलाज के ही दम तोड़ने को विवश हो गए थे. फिर कभी ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में लगे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया.
यह भी पढ़ें-तेजी से नहीं हो रहा कोरोना के दूसरे डोज का वैक्सीनेशन, ऐसे जीतेंगे तीसरी लहर से जंग?
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर IGIMS के डायरेक्टर एनआर विश्वास और अधीक्षक मनीष मंडल भी मौजूद रहे. IGIMS में लगे ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1 मिनट में 233 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की है. उद्घाटन के साथ ही आईजीआईएमएस के कई वार्डों में इसकी सुविधा उपलब्ध हो गई है. ओटी और आईसीयू में ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी गई है.