बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH: स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश- 72 बेडों पर ऑक्सीजन पाइप लाइन की सुविधा - पटना पीएमसीएच की खबर

पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में 72 बेडों पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हुई है. साथ ही अगले दो-तीन दिनों में कोविड-19 केयर सेंटर के सभी 100 बेड फंक्शनल हो जाएंगे.

patna
patna

By

Published : Aug 2, 2020, 3:23 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. पटना जिला इससे सबसे प्रभावित है. राजधानी में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही सभी मेडिकल कॉलेजों में भी 100 बेड के कोविड-19 डेडिकेटेड सेंटर बनाए गए हैं.

पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच में भी 100 बेड का कोविड-19 डेडीकेटेड केयर सेंटर बना है, जहां रविवार से वार्ड के 72 बेड पर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. साथ ही सभी बेड फंक्शनल हो गए हैं. बाकी बचे 28 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जानकारी के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों में कोविड-19 केयर सेंटर के सभी 100 बेड फंक्शनल हो जाएंगे.

पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया था निर्देश
बता दें कि 2 सप्ताह पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पीएमसीएच के कोविड-19 केयर सेंटर का निरीक्षण किया था और जल्द सभी बेड को फंक्शनल करने का आदेश दिया था. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जब निरीक्षण किया तब अस्पताल के कोविड-19 केयर सेंटर के 30 बेड फंक्शनल थे. उस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी बेड को फंक्शनल किया जाए और पीएम केयर्स के तरफ से मिले कोविड-19 वार्ड के लिए 25 वेंटिलेटर को इंस्टॉल कर जल्द से जल्द सभी को एक्टिव किया जाए. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के 2 सप्ताह बाद भी अब तक सभी बेड फंक्शनल नहीं हुए हैं और ना ही सभी वेंटिलेटर एक्टिवेट हुए हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया था जायजा
वहीं, पिछले सप्ताह प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी के साथ पटना के प्रशासनिक टीम और स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव अमृत ने भी पीएमसीएच के कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया था. उन्होंने 2 से 3 दिनों के अंदर सभी बेड को पूरी तरह फंक्शनल करने का निर्देश दिया था. लेकिन अब तक यह सभी बेड फंक्शनल नहीं हो पाए हैं. इस संबंध में
पीएमसीएच में कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर पीएन झा ने जानकारी बताया कि रविवार के दिन पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में 72 बेड पर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा शुरू हो गई है और सभी बेड फंक्शनल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि रविवार से ही वार्ड में 10 वेंटिलेटर पूरी तरह से एक्टिवेट हो गए हैं.

'5 अगस्त से होंगे सभी बेड फंक्शनल'
बता दें कि कोविड-19 केयर सेंटर खुलने के बाद अब तक आज यानी रविवार से पहले इस वार्ड में चार वेंटिलेटर ही एक्टिवेट थे. डॉक्टर पीएन झा ने बताया कि अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में वर्तमान समय में 30 पेशेंट एडमिट है. जिनमें 23 परसेंट नॉरमल बेड पर हैं और बाकी 7 पेशेंट आईसीयू के बेड पर हैं. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त तक कोविड-19 केयर सेंटर पूरी तरह से सभी बेड के साथ फंक्शनल हो जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी कहा कि पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड को अब तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सरकार की तरफ से उपलब्ध नहीं कराया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा था कि पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसको देखते हुए कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी भेजे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details