पटना:कोरोना (Corona Pandemic) काल में लोगों को फ्री ऑक्सीजन सिलिंडर देकर जान बचाने वाले ऑक्सीजन मैन से मशहूर गौरव राय (Gaurav Rai) को डेटॉल कंपनी ने सम्मानित किया. उनकी तस्वीर डेटॉल हैंडवाश के डिब्बे पर लगाया है. साथ ही उन्हें कोविड काल मे ऑक्सीजन सिलिंडर देकर हजारों लोगों की जान बचाने के लिए सम्मान पत्र भी दिया गया.
ये भी पढ़ें:कोरोना त्रासदी: महामारी में मरीजों को 'संजीवनी' बांट रहे ऑक्सीजन मैन
'सम्मान लोगों को समर्पित'
ऑक्सीजन मैन(Oxygen man) गौरव राय कहते हैं कि ये सम्मान वैसे लोगों को समर्पित करते हैं जो हमें ऐसा करने को प्रेरित किया और हमारी मदद भी की. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के कारण ही इस महामारी में हजारों लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर दे जान बचाया.
डेटॉल हैंडवाश के डिब्बे पर गौरव राय की तस्वीर "इतना काम करने के बाद भी हम संतुष्ट नहीं हैं. कुछ लोगों की हम मदद नहीं कर पाए थे. इसका मलाल भी है. लेकिन अब ऑक्सीजन सिलेडर के साथ-साथ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की भी व्यवस्था हमने कर ली है. लोगों को और ज्यादा मदद अब हम कर पाएंगे":गौरव राय, ऑक्सीजन मैन
ऑक्सीजन मैन गौरव राय का कहना है कि भगवान ना करें कि कोरोना की तीसरी लहर आए. अगर ऐसा होता है तो हमने अपनी तैयारी कर ली है. अभी हमारे पास 3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. 2 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी उपलब्ध हैं. हम लोगों की मदद को सतत तैयार रहते हैं.