बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: NMCH में लग रहा ऑक्सीजन लिक्विड जेनरेशन प्लांट, कोविड मरीजों को मिलेगी राहत - NMCH patna

NMCH अस्पताल को बिहार सरकार ने 20 मिट्रिक क्षमता वाला कार्योजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर दिया है. अब इस कंटेनर के माध्यम से अस्पताल प्रशासन खुद ऑक्सीजन (Oxygen Liquid Generation Plant) का उत्पादन कर सकेगा.

NMCH में लग रहा ऑक्सीजन लिक्विड जेनरेशन प्लांट
NMCH में लग रहा ऑक्सीजन लिक्विड जेनरेशन प्लांट

By

Published : May 29, 2021, 11:05 AM IST

पटना: राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए सरकार लगातार इसे दूर करने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी के कोविड डेटिकेडेड कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में जेनरेशन प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है. बिहार सरकार ने रोडिक ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से कार्योजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर NMCH को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें :Yaas Cyclone: बिहार में यास तूफान से भारी तबाही, 7 की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

NMCH को सौंपा गया कार्योजेनिक कंटेनर
ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले कार्योजेनिक कंटेनर अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया गया है. अब जल्द ही नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लते खत्म हो जाएगी क्योंकि सरकार ने ऑक्सीजन उत्पादन करने वाला प्लांट लगाने का आदेश दिया है. प्लांट के लिये ग्राउंड बेस अस्पताल प्रशासन की ओर से बना दिया गया है.

येभी पढ़ें : चक्रवात यास का असर: कोविड डेडिकेटेड एनएमसीएच अस्पताल में घुसा पानी

'अस्पताल में 20 मिट्रिक टन क्षमता वाला कार्योजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर मशीन लगाया जा रहा है. इस कंटेनर के माध्यम से खुद ही ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. अब किसी भी मरीज को ऑक्सीजन के अभाव में दिक्कत का सामान नहीं करने पड़ेगा.':-डॉ. विनोद कुमार सिंह, एनएमसीएच अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details