पटना:कोरोना संक्रमण के कारण देश सहित राज्य में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में सबसे अधिक मरीज राजधानी पटना में ही है. यहां पर होम आइसोलेशन में भी काफी संख्या में कोरोना मरीज हैं. इन मरीजों के गिरते ऑक्सीजन लेवल को लेकर जहां परिजन चिंतित रहते हैं. वहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होने के बाद भी ऑक्सीजनचढ़ाने के लिए फ्लोमीटर नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Good News: PMCH में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, प्रतिदिन 50 सिलेंडर उत्पादन की क्षमता
पटना एम्स के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अनिल कुमार ने आखिर फ्लो मीटर होता क्या है ? और इसे यूज कैसे करते हैं ? इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पेशेंट को ऑक्सीजन चढ़ाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ फ्लोमीटर बेहद आवश्यक है. इससे यह तय किया जाता है कि मरीज को कितनी मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई चाहिए. इसे सामान्य भाषा में रेगुलेटर भी कहा जाता है और ऑक्सीजन मास्क का एक सिरा फ्लो मीटर में जुड़ा रहता है तो दूसरा सिरा ऑक्सीजन मास्क में लगा रहता है. फ्लोमीटर से हम यह तय करते हैं कि मरीज को कितना लीटर प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जरूरत है.
राजधानी के दुकानों में नहीं है फ्लो मीटर फ्लो मीटर बाजारों से आउट ऑफ स्टॉक
बता दें कि पटना के बाजारों की स्थिति यह है कि यहां पर ऑक्सीजन फ्लो मीटर पूरी तरह से आउट ऑफ स्टॉक है. लेकिन जिस किसी दुकानदारों के पास यह फ्लो मीटर है, वो इसके निर्धारित कीमत से कई गुना अधिक दर पर इसे बेच रहा है. इन दिनों पटना में फ्लोमीटर की कालाबाजारी हो रही है. बीते दिनों पटना के राजीव नगर में ड्रग कंट्रोल विभाग ने छापेमारी कर 50 से अधिक संख्या में ऑक्सीजन फ्लो मीटर कालाबाजारी करते हुए एक दवा दुकानदार को पकड़ा था.
हजारों लोग रोज निराश होकर लौटते हैं वापस
पटना में जीएम रोड प्रदेश भर में दवा और सर्जिकल मेडिकल इक्विपमेंट्स का सबसे बड़ा होलसेल मंडी है. यहां सर्जिकल इक्विपमेंट्स के कई दुकानें हैं. लेकिन वर्तमान समय में स्थिति यह है कि यहां की सभी दुकानों से फ्लो मीटर गायब है. रोजाना हजारों की संख्या में लोग इसकी डिमांड को लेकर गोविंद मित्रा रोड पहुंच रहे हैं और बिना निराश होकर लौट रहे हैं.
दुकानदारों ने की आपूर्ति नहीं होने की बात 15 से 20 दिनों के अंदर फ्लो मीटर की बढ़ी डिमांड
जीएम रोड में सर्जिकल स्टोर के मालिक श्रीकांत ने बताया कि अचानक से बीते 15 से 20 दिनों में फ्लो मीटर की डिमांड काफी बढ़ गई है. उनके पास फ्लो मीटर नहीं है. सप्लायर को फ्लो मीटर के लिए डिमांड भेजा गया है. लेकिन उसने अभी तक सप्लाई नहीं किया है. यहां तक कि वो फोन भी नहीं उठा रहा है. एक अन्य दुकानदारा राकेश कुमार ने बताया कि पूरे बाजार में कई दिनों से ऑक्सीजन फ्लो मीटर आउट ऑफ स्टॉक है. ऑर्डर दिया गया है लेकिन आपूर्ती नहीं की जा रही है. लेकिन जिनके पास है वो मनमाना दर से इसे बेच रहे हैं. इसके अलावा दुकानदारों ने फ्लो मीटर सप्लाई नहीं होने का एक और कारण बताया कि दिल्ली और बिहार में लॉकडाउन के कारण इसकी आपूर्ति करने में दिक्कतें हो रही है.